ਪੰਜਾਬ

महंगी बिजली के चलते इंडस्ट्री व आम लोग पलायन करने के लिए मजबूर : सुरेश महाजन

महंगी बिजली के चलते इंडस्ट्री व आम लोग पलायन करने के लिए मजबूर : सुरेश महाजन
  • PublishedJanuary 9, 2020

बिजली रेटों में हुई वृद्धि के विरोध में भाजपाई उतरे सड़कों पर, कैप्टन का पुतला फूंक किया प्रदर्शन


अमृतसर: 9 जनवरी 
। कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पंजाब में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता का जीना दूभर कर दिया है । यह कहना है भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन का । महाजन अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथी गेट के बाहर कैप्टन सरकार के द्वारा प्रदेश में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि करने के विरोध में कैप्टन सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन कर रहे थे । इस अवसर पर पूर्व स्वस्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, वरिष्ठ भाजपा नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना, प्रदेश सचिव राकेश गिल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश हनी, केवल गिल, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

सुरेश महाजन ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहाकि कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पंजाब में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता को नए साल का पहला नया तोहफा दिया है। जिसे पंजाब की जनता व भारतीय जनता पार्टी कभी भी स्वीकार नहीं करेगी । इसको लेकर प्रदेश की जनता सडकों पर उतरने में भी गुरेज नहीं करेगी । भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जनता की आवाज सरकार के कानों तक पहुँचाने की कोशिश की है और इसी के चलते आज भाजपा ने जनता की आवाज बुलंद करते हुए बिजली के दामों में की गई वृर्द्धि के विरोध में कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर उसका पुतला जलाया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जनता को पांच रुपये बिजली देने का लुभावना वादा कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद लगातार बिजली के रेटों में वृद्धि कर जनता को लूटा जा रहा है । प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के जुल्मों से त्राहि-त्राहि कर रही है।

सुरेश महाजन ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन से कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर जन-दबाव बनाकर प्रदेश सरकार से बिजली के मूल्य में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की जा रही है । उन्होंने कहा कि जनता के यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक कैप्टन सरकार बिजली के रेटों में की गई वृद्धि को वापस नहीं ले लेते । सुरेश महाजन ने कहाकि एक तरफ प्रदेश में घटती आय से आम जनता की कमर टूटी हुई है और प्रदेश में रोजगार देने के बजाय कैप्टन सरकार लोगों के मुंह से रोटी छीनने में लगी है । प्रदेश में महंगी बिजली के चलते इंडस्ट्री पहले ही यहाँ से पलायन कर दुसरे राज्यों में जा चुकी है और जो थोड़ी बची है वो भी इस महंगी बिजली के चलते यहाँ से पलायन करने के लिए मजबूर हो गई है I जनता को दो वक्त की रोटी कमानी मुश्किल हो रही है I

      सुरेश महाजन ने कहाकि कैप्टन सरकार अपनी जन-विरोधी नीतियों से आम आदमी को निशाना बना रही है I प्रदेश में कांग्रेस सरंक्षित माफिया राज ने पहले ही आम जनता का जीना दूभर किया हुआ है और ऊपर से कैप्टन सरकार भी आम जनता की जेब काटने में लगी हुई है ।उन्होंने कहा कि पंजाब का खजाना खाली है और कांग्रेस सरकार अब अपने लिए पैसों की वसूली जनता पर नए टैक्सों और बिजली के रेटों में वृद्धि का चाबुक चला कर रही है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना, प्रदेश प्रवक्ता राजेश हनी, केवल गिल, कंवर जगदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया तथा प्रदेश में हो रही लूट के विरुद्ध जनता को एक मंच पर इकट्ठा होकर कांग्रेस के विरद्ध आवाज बुलंद करने का आह्वान किया I

इस अवसर पर डॉ. राम चावला, अनुज सिक्का, राजेश कंधारी, जनार्दन शर्मा, जरनैल सिंह ढोट, डॉ. राकेश शर्मा, बलदेव राज बग्गा, सरबजीत शंटी, ज्योति बाला, कुमार अमित, मनोहर सिंह, मीनू सहगल, डॉ. राजेश राममूर्ति, अजय अरोड़ा, मोहित महाजन, सलिल कपूर, जोगिन्दर वाही, पवन खन्ना, गौरव भंडारी, तरुण जस्सी, सुभाष नरूला, मन्नू ग्रोवर, अलका शर्मा, ऐकता वोहरा, सोम देव शर्मा, मानव तनेजा, मंडल अध्यक्ष राम पाल मेहरा, अतुल मेहरा, रमन शर्मा, विनोद बब्बल, बॉबी वेरका, राकेश महाजन, सुशील देवगन, रोमी चोपड़ा, हीरा लाल दिगपाल, इन्द्रपाल आर्य, पवन मंगा, लुकस मसीह, मानक अली, वरिंदर सिंह स्वीटी, बलविंदर बब्बा, तरुण अरोड़ा, सुधीर बजरंगी, धर्मपाल शर्मा, सिकंदर चौहान, राजीव शालिवान, वेणु शर्मा, सविता महाजन, गौरव महाजन, राकेश शर्मा, मोनू महाजन, अनुज भंडारी, बिल्ला, राजीव शर्मा, आदर्श शर्मा, गौतम उमट, विशाल शूर, लल्ली वोहरा, अश्वनी चोपड़ा, सतपाल डोगरा, आशीष महाजन, मोनू महाजन, अंकुश मेहरा, जोगिन्दर बावा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे I

Written By
The Punjab Wire