गुरदासपुर, 2 जुलाई (मनन सैनी)। सरकार की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यो का जायजा लेने गए गार्डिंस ऑफ गवर्नैंस (जीओजी) के कर्मचारी के साथ गांव के सरपंच के बेटे ने मारपीट कर उसकी पगड़ी उतार दी। कर्मचारी विकास कार्यों की फोटो लेकर अफसरों को भेज रहा था। इस संबंधी थाना धारीवाल की पुलिस ने सरपंच के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परन्तु आरोपी फरार है।
बलदेव सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव माली समराए ने बताया कि वह जीओजी में सर्विस करता है। उसके विभाग ने उसे तीन गांव माली समराए, शाहपुर रजादा व अहमदाबाद में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों व किए जा रहे कार्यों की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए डयूटी लगाई हुई है। 30 जून की सुबह नौ बजे वह गांव माली समराए चलते काम को देखने के लिए गया हुआ था। जहां पर उसने पार्क के चल रहे काम की फोटो खींची तो गांव की महिला सरपंच का बेटा जतिंदरपाल उर्फ जज ने कस्सी का दस्ते से उस पर हमला कर दिया। आरोपी की ओर से उसकी पगड़ी भी उतार दी गई। शोर मचाने पर आरोपी धमकियां देता हुआ मौके से फरार हो गया। उधर जांच अधिकारी राज मसीह ने बताया कि पीडि़त के ब्यान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कीजा रही है।