Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

30 बैंकों के पीछे दो कम्युनिटी पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

30 बैंकों के पीछे दो कम्युनिटी पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
  • PublishedJune 25, 2021

डीसी ने की बैंक द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा

गुरदासपुर, 25 (मनन सैनी)। नौजवानों को स्वयं-रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक अधिकारी और भी अधिक प्रयत्न करें ताकि वो अपने कारोबार स्थापित कर सकें। उक्त विचार डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक ने आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला सलाहकार व सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक के दौरान बैंक द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते समय व्यक्त किए।

डीसी ने कहा कि सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में कृषि व इंडस्ट्री सेक्टर में स्वयं-रोजगार स्थापित करने की बहुत संभावनाएं है। इस प्रति समूह बैंकों, नाबार्ड व संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक एक्शन प्लान तैयार करके काम करने की जरुरत है। आज बैठक करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि उक्त सेक्टरों में काम करने के लिए रणनीति बनाकर इस पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग स्कीमों का लाभ निचले स्तर पर पहुंचने को यकीनी बनाया जाए और जरुरतमंद लोगों व खास करके नौजवानों को अपने रोजगार स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक आसान तरीके से पहल के आधार पर लोन मुहैया करवाए जाए।

डीसी ने बैंकों की सुरक्षा के बारे में बात करते बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंको में गार्डों की कमी है। जिस पर डीसी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह 30 बैंकों के पीछे दो कम्युनिटी पुलिस अधिकारी नियुक्त करें। जिन्हें मानभत्ता बैंकों द्वारा मुहैया करवाया जाएगा। यह कम्युनिटी पुलिस अधिकारी लगातार बैंकों का मोटरसाइकिल पर चक्कर लगाएंगे और सुरक्षा के साथ-साथ बैंकों में लोगों को कोविड-19 की सावधानियों की पालना करने को यकीनी बनाएंगे।

जिला लीड मैनेजर गुरदासपुर दविंदर वशिष्ट ने बताया कि वित्तीय साल 2020-21 व सरकार की अलग अलग स्कीमों के तहत बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए है। वित्तीय वर्ष के दौरान डिपोजिटव में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले साल मार्च में 14 हजार 521 करोड़ रुपए के मुकाबले, मार्च 2021 में 17 हजार 112 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह बैंकों द्वारा लोन में बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले साल मार्च में 7736 के मुकाबले मार्च 2021 में 8224 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज कई गई है। इसी तरह सरकारी स्कीमों में मार्च 2020 साल में 6008 करोड़ रुपए के मुकाबले मार्च 2021 में 6124 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कृषि उद्योग में मार्च 2020 साल में 3889 करोड़ रुपए के मुकाबले मार्च 2021 में 4509 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों जैसे मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री सवनिधी आदि में साल 2020-21 के दौरान 11 हजार 337 लाभार्थियों को 236.08 करोड़ रुपए प्रधान किए गए। जिसमें 3015 महिलाओं व 8322 पुरुष शामिल है। खेतीबाड़ी से जुड़े सहायक कार्य जैसे डेयरी, बकरी पालन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के 3734 लाभार्थियों को 58.17 करोड़ रुपए और 252 सेल्प हेल्प ग्रुपों को 1.59 करोड़ रुपए प्रदान किए गए है। इसके बाद डीसी ने नौजवानों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा किए गए बढिय़ा कार्यो के बदले प्रशंसा पत्र देकर सम्माति किया

Written By
The Punjab Wire