PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोरोना से दो और संक्रमित मरीजों की हुई मौत, 29 पाजिटिव

कोरोना से दो और संक्रमित मरीजों की हुई मौत, 29 पाजिटिव
  • PublishedJune 25, 2021

गुरदासपुर, 25 जून । शुक्रवार को जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। हालांकि नौ लोग ठीक हुए है। उधर जिले में 6029 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई।

सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 729178 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जबकि 22007 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके है। मरने वालों की संख्या भी 789 हो चुकी है। हालांकि 20 हजार 964 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उन्होने कहा कि अबरोल अस्पताल में एक, अकाश अस्पताल में एक, मिल्ट्री अस्पताल में पांच, गुरदासपुर में तीन, आरपी अरोड़ा में तीन, सिटी अस्पताल में दो, अन्य जिलों में 29 और जेल में 24 लोग आईसोलेट है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविंद मनचंदा ने बताया कि गुरदासपुर में 1148, कलानौर में 442, फतेहगढ़ चूडिय़ा में 409, ध्यानपुर में 357, नौशहरा मज्झा सिंह में 329, बटाला में 561, भाम में 610, रणजीत बाग में 400, भुल्लर में 579, बहरामपुर में 550, दोरांगला में 250 और काहनूवान में 354 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 4.70 लाख पहुंच चुका है।

Written By
The Punjab Wire