Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

छठे वेतन कमिशन के नाम पर सरकार ने मुलाजिमों को ठगा-बडवाल

छठे वेतन कमिशन के नाम पर सरकार ने मुलाजिमों को ठगा-बडवाल
  • PublishedJune 25, 2021

गुरदासपुर, 25 जून (मनन सैनी)। मिनिस्टिरियल स्टाफ ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी कलम छोड़ हड़ताल जारी रखी। इसके बाद डीसी कार्यलय में रोष रैली की। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरप्रस्त रघबीर सिंह बडवाल ने की।

बडवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने छठे पे कमिशन में पांच फीसदी बार्डर एरिया वाइकल अलाउस भी काट लिया है और मुलाजिमों को 2.25 व 2.59 के फार्मूले में उलझा दिया है। सरकार ने अब मुलाजिमों की मागों संबंधी एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, महिंदर साधू सिंह धर्मसोत, ओम प्रकाश सोनी व अनय सीनियर अधिकारियों को शामिल किया गया है, मगर संगठन को इस कमेटी में शामिल मनप्रीत सिंह बादल से कोई भी उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मागें स्वीकार न की तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके पर सतीश सैनी, सरबजीत, लखविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, पुनीत सागर, गुरविंदर पाल आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire