गुरदासपुर, 25 जून (मनन सैनी)। छठे वेतन कमिशन के विरोध में शुक्रवार को सिविल अस्पताल के डाक्टर्ज, नर्सिंग स्टाफ, लेबारट्री स्टाफ, कलेरिक्ल स्टाफ, पेरा मेडीकल स्टाफ व दर्जाचार कर्मचारियों ने दो घंटे धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता पीसीएमएस के जिला प्रधान डा. लव हंस व एसएमओ डा. चेतना ने की।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार सेहत सुविधाएं प्रदान कर रहे कर्मचारियों के साथ भेदभाव वाला रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने वेतन कमिशन की रिपोर्ट को रद्द न किया या इसमें शौध न किया तो दो घंटे धरने को बढ़ाकर पूरा दिन अस्पताल बंद करने का कार्यक्रम बनाया जाएगा। मरीजों को आने वाली मुश्किलों की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस दौरान स्टाफ नर्स एसोसिएशन के पंजाब प्रधान शमिंदर कौर घुम्मण ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा ग्रेड पे व अलाउंस घटाने संबंधी रोशनी डाली और डीए की किस्तें देने की मांग की। इस मौके पर डा. रविंदर सिंह, डा. राज कुमार, डा. अरविंदर महाजन, डा. हरलीन कौर, डा. जनातन, डा. विशालदीप, डा. जसपाल कौर, सोमा देवी, कृष्णा देवी, सरबजीत कौर, विनोद कुमार, मनदीप कौर, पलविंदर सिंह, बलजीत सिंह, गुरनाम सिंह, सुमन कुमारी, केवल मसीह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।