धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपत्ति नामजद
गुरदासपुर, 10 जून (मनन सैनी)। थाना सिटी की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जसबीर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदोबथवाला ने बताया कि हरमीत कौर के पास से एक गाड़ी मारुति ब्रीजा है। जिसका एकरारनामा पिछले वर्ष 28 अगस्त को सात लाख रुपए में गवाहों की मौजदूगी में छह लाख रुपए ब्याना लेकर उसके साथ किया था। यह राशि व बाद में एक लाख रुपए लेकर जब वह हरमीत कौर के पास उसके पति कमलदीप सिंह की मौजूदगी में गया। जिसने एक लाख रुपए लेकर गाड़ी देने से इंकार कर दिया। 15 फरवरी 2021 को दोबारा गवाहों की मौजूदगी में एकरार किया कि अब वह गाड़ी नहीं बेचना चाहते है और उसे एक लाख रुपए वापिस कर दिए और शेष पैसे तीन महीने के अंदर-अंदर देने के लिए उसे दो चेक दिए। यह चैक उसने बैंकों में लगाए थे, मगर आरोपियों के खातों में पैसे न होने के चलते चैक बाउंस हो गया। बाद में उसे पता चला कि आरोपियों ने उक्त गाड़ी गुरनाम सिंह निवासी पुराणा शाला को बेच दी है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद उक्त दंपत्ति को नामजद किया है।