पंजाब में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, जालंधर में डीएसपी की मौत
पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है तथा हर रोज कई लोग कोरोना का शिकार हो रहे है। हाल ही में जालंधर में तैनात डीएसपी वरिंदर पाल सिंह की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। वह इन दिनों शाहकोट में बतौर डीएसपी कार्यरत थे। वहीं शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। प्रदेश के आठ जिलों में अब तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।