CORONA ਪੰਜਾਬ

बस-कार टक्कर में साढ़े तीन साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत ।

बस-कार टक्कर में साढ़े तीन साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत ।
  • PublishedJanuary 22, 2021

तलवाड़ा, 22 जनवरी (अदिति बख्शी)। शुक्रवार को करीब 10.30 के करीब तलवाड़ा – हाजीपुर  सड़क पर पड़ते अड्डा बैरियर के समीप कंडी नहर के पुल के पास एक बस और कार की टक्कर में कार में सवार एक साडे तीन साल के बच्चे सहित चार लोगों की मृत्यु हो जाने के दुखद समाचार ने लोगों को हिला कर रख दिया है Ιथाना प्रभारी तलवाड़ा अजमेर सिंह के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे करतार बस नम्बर पी.बी.08-बी.एन.-9251जो कि तलवाड़ा की ओर से  हाजीपुर की ओर जा रही थी और एक कार नम्बर एच.पी.55-ए-8473 हाजीपुर की ओर से तलवाड़ा की ओर जा रही थी उक्त दोनों वाहनों की अड्डा बैरियर के समीप कंडी नहर के पुल के पास जबरदस्त टक्कर हो गई Ι

इस जबरदस्त टक्कर में कार में सवार आरियन (3 ½)वर्ष पुत्र रमेश लाल गांब बागड़ियां जिला गुरदासपुर, सरबजीत सिंह (23) पुत्र प्रीतम सिंह वासी रौली, सुशील कुमार (20) पुत्र बलवीर सिंह वासी रौली  तथा कुलदीप सिंह (19) पुत्र  रघुवीर सिंह वासी सराभा नगर जालन्धर  की मृत्यु हो गई Ι हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में  सवारों के शवों को कार से निकलने में भारी दिक्कत हुई Ι दुर्घटना की सूचना मिलते ही एस.एच.ओ.तलवाड़ा अजमेर सिंह अपनी पूरी फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे शवों को तलवाड़ा के बी.बी.एम.बी. अस्पताल में पहुचाने के पश्चात बस ड्राइवर मखन सिंह पुत्र जोगा सिंह वासी आनन्दपुर साहिब के खिलाफ मुकदमा नम्बर 8 अंडर सैक्श 304 ए,279,427 आई.पी.सी. के तहत दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी हैΙबस ड्राइवर मौके से फरार हो गयाΙइस हादसे में मारे लोगों के प्रति जिला परिषद सदस्य सुमित डडवाल,पूर्व मंत्री अरुणेश शाकर,एम.एल.ए. दसूहा अरुण डोगरा मिक्की,जंगी लाल महाजन हलका इंचार्ज भाजपा तथा हलका विधायक मैडम इन्दू बाला ने गहरा दुःख व्यक्त किया है Ι                                        

Written By
The Punjab Wire