किसान दीप सिंह गाँव पोपना जिला मोहाली और सुखदेव सिंह गाँव डडिआना जिला फतेहगढ़ साहिब की हुई दुर्घटना में मौत
एस.एम.ओ को मानक इलाज यकीनी करने के लिए दी हिदायतें
चंडीगढ़, 15 दिसंबर: स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सिवल अस्पताल मोहाली में एक दुर्घटना में जख्मी हुए किसानों का हालचाल पूछा। यह किसान दिल्ली मोर्चे से वापस आ रहे थे जो मोहाली जिले के गाँव मजातड़ी और रंगीयां के निवासी हैं।
इस संबंधी और जानकारी देते हुये स. बलबीर सिद्धू ने बताया कि यह किसान छोटा हाथी (चार पहिया वाहन) में सवार थे और भागोमाजरा मोहाली में टिप्पर से हुई टक्कर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण दो किसान दीप सिंह गाँव पोपना जिला मोहाली और सुखदेव सिंह गाँव डडिआना जिला फतेहगढ़ साहिब की मौत हो गई जबकि 4 किसानों की हालत नाजुक होने के कारण इनको सिवल अस्पताल मोहाली से आगे पी.जी.आई और 32- अस्पताल, चण्डीगढ़ रैफर्र कर दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि 3 किसान मोहाली अस्पताल में उपचाराधीन हैं जिनका अस्पताल जाकर हालचाल पूछा। उन्होंने बताया कि 2 किसानों को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने एस.एम.ओ डा. अरीत कौर को किसानों के मानक इलाज यकीनी करने के लिए हिदायतें भी दीं।