दीवाली के मौके पर किसी भी पक्ष को कार्यालय न बुलाया जाए: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आदेश
चंडीगढ़, 13 नवंबर: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपने अलग-अलग रेंजों को हिदायत की है कि किसी भी जि़ले में या हैडक्वारटर पर किसी विजीलैंस जांच या विजीलैंस मुकदमे से सम्बन्धित किसी भी पक्ष को ब्यूरो के दफ़्तर या थाने नहीं बुलाया जाएगा। आज यहाँ यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय त्योहार दीवाली को ध्यान में रखते हुए ऐसा फ़ैसला लिया गया है, जिससे राज्य में विजीलैंस ब्यूरो के किसी भी अधिकारी/मुलाजि़म द्वारा दीवाली के नाम पर किसी भी व्यक्ति को परेशान न किया जाए या ऐसा कोई अन्य हथकंडा न इस्तेमाल किया जाए जिससे किसी व्यक्ति को परेशानी हो। इसके साथ ही ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी दीवाली के नाम पर रिश्वत लेता हुआ पाया गया तो ऐसे दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्यूरो के उच्च अधिकारियों ने समूह क्षेत्रीय विजीलैंस अधिकारियों/कर्मचारियों को इन आदेशों की सख्ती से पालना करने की ताकीद की है।