गुरदासपुर, 13 नवंबर (मनन सैनी)। जेल विभाग पंजाब में सहायक सुपरिटेंडेंट जेलों की भर्ती के लिए इश्तेहार जारी कर दिया गया है। उक्त जानकारी अधीन सेवाएं चुनाव बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने दी। बहल ने कहा कि पंजाब सरकार के लोगो के प्रति वचनबद्धता को मुख्य रखते हुए नौजवानों को रोजगार देने के लिए बोर्ड की ओर से यह जारी इस इश्तेहार के तहत 16 नवंबर से 7 दिसंबर तक इन असामियों के लिए आनलाईन अपलाई किया जा सकता है। इसमें फीस भरने की आखिरी दिनांक 10 दिसंबर रखी गई है।
बहल ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इन असामियों के लिए होने वाली परिक्षा का संभावी सिलेबस भी बोर्ड की वैबसाईट पर अपलोड़ कर दिया गया है। उम्मीदवारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होने अभी से टैस्टों की तैयारी करने की सलाह दी। इसके इलावा उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों में जूनियर ड्राफ्टमैन की 440 असामिया और माल विभाग पंजाब में पटवारियों की 1090 असामियों की भर्ती प्रक्रिया की मंजूरी दी गई है। इस संबंधी जल्द ही इश्तेहार जारी कर उम्मीदवारों से आवेदनों की मांग की जाएगी और पारदर्शी ढंग से लिखित प्रक्रिया लेने के उपरांत मैरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा।