Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਪੰਜਾਬ

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के होम गार्डज़ पर्सोनल के लिए ‘डीजी होम गार्डज़ कमैंनडेशन डिस्क’ और सिविल डिफेंस पर्सोनल के लिए कमैंनडेशन रोल का गठन

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के होम गार्डज़ पर्सोनल के लिए ‘डीजी होम गार्डज़ कमैंनडेशन डिस्क’ और सिविल डिफेंस पर्सोनल के लिए कमैंनडेशन रोल का गठन
  • PublishedApril 30, 2020

चंडीगढ़, 30 अप्रैल: पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध जंग में सिविल प्रशासन और पुलिस के साथ तनदेही से ड्यूटियां निभा रहे पंजाब होम गार्डज़ पर्सोनल के लिए और सिविल डिफेंस पर्सोनल द्वारा दिए गए योगदान को सम्मानित करने के लिए क्रमश: ‘डीजी होम गार्डज़ कमैंनडेशन डिस्क’ और ‘डायरैक्टर, सिविल डिफेंस कमैंनडेशन रोल’ का गठन किया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 सम्बन्धी ड्यूटियों में स्थायी कर्मचारियों और वलंटियरों समेत पंजाब होम गार्डज़ पर्सोनल के योगदान को मान्यता देने के लिए ‘डीजी होम गार्डज़ कमैंनडेशन डिस्क’ योजना शुरू की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह स्थायी कर्मचारियों और वलंटियरों समेत सिविल डिफेंस पर्सोनल द्वारा दिए गए योगदान को सम्मानित करने के लिए ‘डायरैक्टर सिविल डिफेंस कमैंनडेशन रोल’ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि फील्ड ईकाइयों को एक हफ़्ते के अंदर-अंदर डीजी होम गार्डज़-कम-डायरैक्टर सिविल डिफेंस को इस सम्बन्धी सिफारशें भेजने के लिए कहा गया है।

Written By
The Punjab Wire