ਪੰਜਾਬ

पंजाबी भाषा में हो अदालतों का सारा कामकाज -हरपाल सिंह चीमा

पंजाबी भाषा में हो अदालतों का सारा कामकाज -हरपाल सिंह चीमा
  • PublishedMarch 2, 2020


विधान सभा से हो पंजाबी भाषा के सम्मान की शुरुआत -कुलतार सिंह संधवां


चंडीगड़, 2 मार्च 2020  पंजाबी भाषा बारे सरकार द्वारा लाए प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मांग की है कि पंजाबी भाषा ट्रिब्यूनल गठित किया जाए। जिससे पंजाबी भाषा बारे कानून की उल्लंघना करने वालों को सजा दी जा सके। चीमा ने कहा कि अदालत में भी सारा कामकाज पंजाबी भाषा में किए जाने के बारे में माननीय अदालतों को हिदायत की जाए, जिससे हाईकोर्ट से लेकर जिला कोर्टों का कामकाज पंजाबी हो सके। इस उपरांत प्रस्ताव सर्वसम्मति के साथ पास करते समय चीमा के इस सुझाव को मान लिया गया। चीमा ने सैंट्रल पुस्तकालय पटियाला को पैसे न मिलने का हवाला देते हुए 5 करोड़ की मांग की। इसी तरह भाषा विभाग में सभी पद भरने की भी मांग की।

इस प्रस्ताव पर बोलते ‘आप’ विधायक कुलतार सिंह संधवां ने सभी विधायकों को हस्ताक्षर पंजाबी में करने का सुझाव देते हुए कहा कि पंजाबी भाषा के सम्मान की शुरुआत पवित्र सदन से हो। संधवां ने माननीय हाईकोर्ट में पंजाबी अनुवादकों के 800 पद तुरंत भरने, भाषा विभाग और पंजाब आर्ट कौंसिल को जरूरी फंड मुहैया करवाए जाएं और इसके इलावा संधवां ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को सबसे ऊपर रखा जाए।

Written By
The Punjab Wire