गुरदासपुर, 13 सिंतबर (मनन सैनी)। । रविवार को जिले के कई व 24 सेहत कर्मियों समेत 179 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। हालांकि राहत की खबर यह है कि 159 लोगों ने सेहत विभाग की हिदायतों की पालना करते हुए कोरोना जैसी भयानक महामारी को मात दी है।
सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने बताया कि कोरोना महामारी कितनी भयानक महामारी है, इसका अंदाजा सेहत विभाग के कर्मियों के संक्रमित होने से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने जिले में पूरी तरह से पांव पसार लिए है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 92783 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 88685 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अब तक 86 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि आज 159 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उन्होने बताया कि संक्रमित मरीजो में से गुरदासपुर में दस, बटाला में दो, अन्य जिलो में 74, मोहाली में तीन मरीज आईसोलेट है।वही जिले में कुल 86 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 4093 हो गया है।