गुरदासपुर। डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना पीडि़त मरीजों की हर सुख सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए है और उनके रहने व खाने-पीने के पुख्ता प्रबंध किए गए है। जिसके चलते एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल ने कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर धारीवाल का दौरा किया और पीडि़तों से बातचीत की।
एसडीएम बल्ल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पीडि़तों को हर आवश्य जरुरत पूरी की जा रही है और सभी मरीज तंदरुस्त है। मरीजों को सुबह, दोपहर, शाम व रात को पोष्टिक आहार दिए जाते है और बच्चों, बुजुर्गो व महिलाओं की हर आवश्यक जरुरत पूरी की गई है। मरीजों के लिए गुरबाणी कीर्तन, पाठ व श्री दरबार साहिब से लाइव गुरबाणी कीर्तन सुनने के प्रबंध किए गए है।
इस दौरान श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब से वह सीएचसी धारीवाल में आए है, उनके रहने व लंगर के बहुत बढिय़ा प्रबंध किए गए है। इस मौके पर समाज सेवी जतिंदर सिंह भंगू एसई मंडीकरन बोर्ड, बलदेव सिंह एसडीओ स्पेशल मेजिस्ट्रेट-कम-जिला मंडी बोर्ड, एसएमओ धारीवाल डा. रजिंदर अरोड़ा आदि उपस्थित थे।