चंडीगढ़, 29 अगस्त: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज यहाँ बताया कि पंजाब अचीवमैंट सर्वे टैस्ट के लिए पिछले दिनों 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का टैस्ट लिया गया, जिसमें सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के 19.61 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुमार को हिदायत दी गई थी कि वह नेशनल अचीवमेंट सर्वे से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का सर्वेक्षण मुकम्मल किया जाए, जिसके अंतर्गत सर्वेक्षण की यह प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा सचिव द्वारा पंजाब अचीवमैंट सर्वे टैस्ट में पहली से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के अच्छे नतीजों के लिए समूह जि़ला शिक्षा अधिकारियों, उप जि़ला शिक्षा अधिकारियों, जि़ला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रिंसिपल, स्कूल प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों, ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसरों, सैंटर हैड टीचरों और स्कूल मुखियों के साथ लगातार ऑनलाइन मीटिंगें करके सुझाव लिए जा रहे हैं।
सिंगला ने बताया कि इस सर्वेक्षण में 6वीं से 10वीं तक के 15.32 लाख विद्यार्थी और 11वीं और 12वीं के 4.29 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। शिक्षा मंत्री ने कक्षा अनुसार क्रमवार विवरण देते हुए कहा कि सर्वेक्षण टैस्ट में 6वीं कक्षा के 2,42,205, 7 वीं कक्षा के 2,51,200, 8 वीं कक्षा के 2,58,042, 9वीं कक्षा के 3,88,707 और 10वीं कक्षा के 3,92,643 विद्यार्थियों ने सम्मिलन किया। उन्होंने बताया कि 12वीं के इतिहास के विषय में 1,02,807, राजनीति शास्त्र विषय में 91,891, मैडीकल और नॉन-मैडीकल विषय के 38,538 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी तरह 11वीं के इतिहास विषय में 1,00,843, अर्थशास्त्र विषय में 52,934 मैडीकल और नॉन-मैडीकल में 48,147 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों को ज़रूरी पढऩे वाली सामग्री प्रश्नोतरी रूप में मुहैया करवा रहे हैं, जबकि स्कूल प्रमुख अभिभावकों के साथ ऑनलाइन मीटिंगें कर रहे हैं।