CORONA ਪੰਜਾਬ

सावधान- मुफ़्त स्मार्टफ़ोन देने का वादा करने वाले ऑनलाइन धोखेबाज़ों के झाँसे में न आएं-शिक्षा मंत्री ने लोगों को किया सचेत

सावधान- मुफ़्त स्मार्टफ़ोन देने का वादा करने वाले ऑनलाइन धोखेबाज़ों के झाँसे में न आएं-शिक्षा मंत्री ने लोगों को किया सचेत
  • PublishedAugust 14, 2020

वाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फैलाए जा रहे संदेशों से सावधान रहने की अपील

विजय इंदर सिंगला की साईबर धोखेबाज़ों को साईबर क्राइम रोकथाम कानूनों के अधीन गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी

चंडीगढ़, 14 अगस्त: पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज लोगों को सचेत किया कि वह ‘पंजाब स्मार्ट कनैक्ट स्कीम’ के अधीन मुफ़्त में स्मार्टफ़ोन देने का वादा करने वाले ऑनलाइन धोखेबाज़ों के झाँसे में न आएं। वाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर घूम रहे फज़ऱ्ी संदेशों का गंभीर नोटिस लेते हुए श्री सिंगला ने कहा कि ‘पंजाब स्मार्ट कनैक्ट स्कीम’ सिफऱ् सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के लडक़े एवं लड़कियों के लिए हैं और उनको सरकारी स्कूलों में दाखि़ले के आधार पर मुफ़्त में स्मार्टफ़ोन मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस लिए अन्य लोगों को ऐसी स्कीम के दायरे में लाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

शिक्षा मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी कोई वैबसाईट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत नहीं की, जिस पर स्मार्टफोनों के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हों। उन्होंने ऑनलाइन धोखेबाज़ों को साईबर क्राइम रोकथाम कानूनों के अधीन गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों को कहा कि मोबाइल संदेश या वाट्सऐप के द्वारा फैलाए जा रहे ऐसे संदेशों और यू.आर.एल. लिंक पर क्लिक न करें, जहाँ सरकार द्वारा मुफ़्त स्मार्टफ़ोन देने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया हो।

श्री सिंगला ने सचेत किया कि ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेश पर क्लिक करने से आपके मोबाइल का कंट्रोल साईबर अपराधियों के हाथ में जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर घूम रहे ग्राफिक्स में पंजाब के मुख्यमंत्री की तस्वीर और ‘कैप्टन स्मार्टफ़ोन डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम 2020’ शीर्षक के नीचे रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोफार्मा दिया गया है, जिससे सावधान रहने की ज़रूरत है।शिक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे संदेशों, यू.आर.एल. लिंक्स से पूरी तरह सचेत रहें और अगर किसी के पास ऐसा संदेश आता भी है तो इसको आगे अन्य लागों को ना भेजा जाए, बल्कि तुरंत डिलीट कर दिया जाए।

Written By
The Punjab Wire