Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में 34 नए मरीज संक्रमित, 23 मरीज हुए ठीक

जिला गुरदासपुर में 34 नए मरीज संक्रमित, 23 मरीज हुए ठीक
  • PublishedAugust 13, 2020

गुरदासपुर, 13 अगस्त (मनन सैनी)। गुरुवार को जिला गुरदासपुर के कुल 34 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिसमें चार मरीज बाहरी जिलों में संक्रमित पाए गए है। जिले में गुरुवार को कुल 23 मरीजों ने ठीक होकर कोरोना वायरस पर फतेह पाई है। जिला गुरदासपुर में अभी तक कुल 999 संक्रमित पाए गए है। जिले में संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों में 805 मरीज, जबकि 136 मरीज बाहरी जिलो में संक्रमित पाए गए है। 9 मरीजों के टैस्ट ट्रूॅनाट मशीन के जरिए तथा 49 मरीज एंटिजन के जरिए संक्रमित पाए गए है। अभी तक 1045 लोगो की रिपोर्ट पेंडिग है। जिले में कुल 277 एक्टिव मरीज है।

कहां कितने पाए गए मरीज
केंद्रीय जेल गुरदासपुर के 5 केस, गांधी कैंप (बटाला),सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (बटाला), इंडियन बैंक (बटाला), हाथी गेट (बटाला), भंडारी मोेहल्ला बटाला के 2 केस, पुरानी मंडी गुरदासपुर के 2 केस, अवांखा के 3, शाहपुर जाजन के 5 केस, तलवंडी रामा, उमरपुर कलां, सिदवां जमीता , प्रेम नगर (गुरदासपुर), टहल सिंह कालोनी, देश भक्त सिंह नगर, पुलिस लाईन, गांव भोपाराए (धारीवाल), पुरानी धारीवाल, मान संदवाल (फतेहगढ़ चूडिया), गांव सोहल तथा नंगल कोटली (गुरदासपुर), गांधी नगर कैंप बटाला के केस अमृतसर में जबकि धर्मपुरा कालोनी का केस फोर्टिस लुधियाना में संक्रमित पाया गया है।

Written By
The Punjab Wire