CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर का स्वतंत्रता दिवस इस बार होगा खास, जिले के लोग ही नही विदेशों में बसे लोग भी देख पाएगें लाईव, विभिन्न चौंकों में लगेगी शहीदों की तस्वीरें

जिला गुरदासपुर का स्वतंत्रता दिवस इस बार होगा खास, जिले के लोग ही नही विदेशों में बसे लोग भी देख पाएगें लाईव, विभिन्न चौंकों में लगेगी शहीदों की तस्वीरें
  • PublishedAugust 13, 2020

कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा करेगें मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत, राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म करेगें अदा

कालेज में एंट्री करने वाले मुख्य द्वार पर बनाई जाएगी शहीदी गैलरी,स्कूल के विघार्थी नही करेगें शिरकत-डीसी 

मनन सैनी
गुरदासपुर, 13 अगस्त । 2020 का  गुरदासपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस इस बार अपने आप में ही बेहद खास होगा। जिसमें ​न सिर्फ जिले के लोग बल्कि देश विदेश में बैठे गुरदासपुर जिले से संबंधित तथा गुरदासपुर को चाहने वाले लोग इस बार खुद गुरदासपुर में झंडा लहराने की रस्म देख पाएगें। जिसका मुख्य कारण गुरदासपुर जिले में इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का डीसी आफिस गुरदासपुर के ​फेसबुक पेज पर लाईव प्रसारण होगा। इसी तरह गुरदासपुर के मुख्य चौंके पर शहीदों की तस्वीरें लगेगी ताकि लोग शहीदों की शहादत को याद कर सकें। गौर रहे कि कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में इस बार स्कूल के विघार्थी भी भाग नही लेगें। परन्तु गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। 

लेफ्टीनेंट शहीद नवदीप सिंह (अशोक चक्र) खेल स्टेडियम में फुल ड्रैस रिहर्सल के उपरांत बातचीत करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बतौर मुख्य मेहमान शामिल होगें तथा राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा करेगें। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस में स्कूल के विद्यार्थी शिरकत नहीं करेंगे और सरकार द्वारा जारी हिदायतों के तहत स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

उन्होने बताया कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा देश की खातिर शहीद हुए शूरवीरों को नमन करने के लिए सरकारी कालेज गुरदासपुर स्टेडियम में एंट्री करने वाले मुख्य दरवाजे से पहले शहीदी गैलरी बनाई जाएगी। जिसमें शहीदों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। जबकि मुख्य मेहमान समेत समारोह में पहुंचने वाली सभी हस्तियों द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के समुचे समारोह को डीसी फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा ताकि जिला निवासी घर बैठे ही स्वतंत्रता दिवस समारोह को देख सकें। वहीं शहर के विभिन्न चौंक में शहीदों के चित्र भी लगाए जाएगें ताकि लोग उनकी शहादत को याद कर सके। 

इस मौके पर डीसी मोहम्मद इशफाक ने राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा की। इस दौरान उनके साथ एसएसपी गुरदासपुर डा. रजिंदर सिंह सोहल भी मौजूद थे। इस मौके पर एडीसी तेजिंदरपाल सिंह संधू, एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, सहायटक कमिश्नर अमनदीप कौर, हरविंदर सिंह संधू एसपी (डी), नवजोत सिंह संधू एसपी हेड क्वार्टर, हरदीप सिंह डीईओ (स), सुरजीत पाल डीईओ (प) आदि उपस्थित थे।

वहीं इस संबंधी अमेरिका में रह रहे सहजप्रीत सिंह माहल पुत्र हरजीत सिंह माहल ने बताया कि वह करीब चार साल पहले परिवार समेत अमेरिका चला गया। जब वह गुरदासपुर के लिटल फ्लावर स्कूल पढ़ता था तो कई बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां भाग लेने जाता था। वह कई बार चाहता था कि दोबारा अपनी यादें ताजा करें। सो इस बार वह जरुर लाईव होकर स्वतंत्रता दिवस देखेगा और गुरदासपुर प्रशासन का आभारी है।

Written By
The Punjab Wire