ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गांव तिब्बड़ में चल रहे स्टेडियम के निर्माण कार्यों के चेयरैमन पाहड़ा ने किया निरीक्षण

गांव तिब्बड़ में चल रहे स्टेडियम के निर्माण कार्यों के चेयरैमन पाहड़ा ने किया निरीक्षण
  • PublishedAugust 13, 2020

गुरदासपुर, 13 अगस्त (मनन सैनी)। गुरदासपुर के गांव तिब्बड़ में चल रहे स्टेडियम के निर्माण कार्यों का वीरवार को कांग्रेस के यूथ प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने निरीक्षण किया।

जानकारी देते हुए चेयरमैन पाहड़ा ने बताया कि जेसीबी मशीन से स्टेडियम में मिट्टी डालने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई स्टेडियम न होने के चलते नौजवानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और गांव वासियों की ओर स्टेडियम बनाने की मांग की जा रही थी। जिनको मांग को प्रवान करते हुए अब स्टेडियम बनाने का काम शुरु हो चुका है। उनहोने स्टेडियम के बनने से गांव के नौजवानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में गुरदासपुर क्षेत्र में बिना पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस दौरान गांव वासियों ने हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा व चेयरमैन बलजीत सिंह पाहड़ा का धन्यवाद किया। इस मौके पर सरपंच मनमोहन राए, काला, रजिंदर सिंह, दविंदर सिंह, राम सिंह, बेअंत सिंह, रेशम सिंह, गौरव सन्नी, प्रवीन बिट्टू, दर्शन सिंह, जवाहर लाल आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire