Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरदासपुर में पांबधी के बावजूद चला रहा था आईलेंटस कोचिंग सैंटर, मामला दर्ज

गुरदासपुर में पांबधी के बावजूद चला रहा था आईलेंटस कोचिंग सैंटर, मामला दर्ज
  • PublishedAugust 12, 2020

गुरदासपुर, 12 अगस्त (मनन सैनी)।थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने बुधवार को पाबंधी के बावजूद आईलेंटस सेंटर चलाकर लड़के लड़कियों को पढ़ाने के मामले में सेंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।उक्त सैंटर मालिक जिला मैजिस्ट्रेट तथा सरकार की ओर से जारी निर्देशों की उल्ंघन्ना कर रहा था। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि उन्हे गोपनीय सूत्रों से पता चला कि मोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी श्री राम कालोनी सिवल ​लाईन गुरदासपुर जोकि यूटोपिया आईलैंटस  खोलकर लड़के व लड़कियों को एकत्र कर उनकी क्लास लगा रहा था । प्रभारी की ओर से उक्त सैंटर पर जाकर चैकिंग की गई जहां मोहित कुमार एकत्र कर लड़के लड़कियों को कोचिंग देता हुआ पाया गया। सैंटर मालिक से जब पूछा गया कि उनके पास कोई आदेश है तो वह कोई आदेश नही दिखा सका। 

इस संबंधी थाना प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि उक्त के खिलाफ जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लंघना करने तथा एपिडेमिक डिजिज एक्ट तथा डिजास्टर मैनेजमेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Written By
The Punjab Wire