Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

हलका डेरा बाबा नानक में चल रहे विकास कार्यो संबंधी मंत्री रंधावा ने की डीसी समेत अधिकारियों के साथ मीटिंग

हलका डेरा बाबा नानक में चल रहे विकास कार्यो संबंधी मंत्री रंधावा ने की डीसी समेत अधिकारियों के साथ मीटिंग
  • PublishedAugust 2, 2020

गुरदासपुर, 2 अगस्त (मनन सैनी)। डेरा बाबा नानक में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से विभागों के अधिकारियों व सरपंचों के साथ अपने निवास धारोवाली में बैठक की। इस दौरान डीसी मोहम्मद इशफाक, डीडीपीओ लखविंदर सिंह, तहसीलदार नवकिरत सिंह, एक्सियन अनूप सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, बीडीपीओ जसबीर सिंह व गुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मंत्री रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों व शहरों में अलग अलग सर्वपक्षीय विकास तेजगति से करवाए जा रहे है। जिसके तहत हलका डेरा बाबा नानक में चल रहे विकास कार्यो व नए कार्यों में तेजी लाई जाएगी ताकि लोगों को कोई मुश्किल पेश न आए। बैठक के दौरान मगनरेगा के तहत गांवों में पार्क व खेल स्टेडियम बनाने, छप्पड़ों का नवीनीकरण समेत अलग अलग कार्यों संबंधी अधिकारियों ने जानकारी प्रदान की।

डीसी ने बताया कि विकास व रोजगार का नाम मगनरेगा है। मगनरेगा के तहत 260 अलग अलग विकास काम करवा जा सकते है। जिससे न सिर्फ गांवों का विकास होगा, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलता है। उन्होंने लोगों को कहा कि वह अपने गांवों में अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पंचायत पौधों की संभाल के लिए मनरेगा स्कीम के तहत गांवों में महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपे।  जिससे महिलाओं को वार्षिक 13 हजार रुपए मिलने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

उन्होंने 15 अगस्त तक अलग अलग गांवों में के लोगों को मगनरेगा के तहत विकास काम शुरु करवाने की अपील करते हुए कहा कि मगनरेगा के तहत करोड़ो रुपए के विकास काम करवाए जा सकते है। जिले में 150 करोड़ रुपए के मगनरेगा के विकास काम करवाए जाने है। जिसके तहत अब करीब 25 करोड़ रुपए के मगनरेगा के तहत विकास काम करवाए गए है।

Written By
The Punjab Wire