Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

केंद्रीय जेल गुरदासपुर बना कैदियों का कोविड़ केयर सैंटर, पंजाब भर के ए-सिम्टोमेटिक कैदी रखे जाएगें गुरदासपुर

केंद्रीय जेल गुरदासपुर बना कैदियों का कोविड़ केयर सैंटर, पंजाब भर के ए-सिम्टोमेटिक कैदी रखे जाएगें गुरदासपुर
  • PublishedJuly 28, 2020

जेल में बंद कैदी तथा हवालाती किए जा रहे होशियारपुर तथा कपूरथला जेल में शिफ्ट 

गुरदासपुर, 26 जुलाई (मनन सैनी)। ​केंद्रीय जेल गुरदासपुर को खाली करवाया जा रहा है तथा वहां बंद हवालाती तथा कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है। जिसका कारण इस जेल को पंजाब के ए-सिम्टोमेटिक कैदियों के लिए कोविड़ केयर वार्ड के तहत​ डिवेल्प किया जाना है। जिसमें पंजाब भर के ए-सिम्टोमेटिक कैदी मरीज दाखिल किए जाएगें और उन्हे यहां रखा जाएगा। इस बात की पुष्टी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से की गई । 

गौर रहे कि जिला गुरदासपुर में स्थित केंद्रीय जेल में कुल 950 कैदी रखने की कैपेसिटी थी। परन्तु अब पंजाब की विभिन्न जेलों में कोविड़-19 में बंद कैदी तथा हवालाती संक्रमित पाए जाने से गुरदासपुर की जेल को कोविड़ केयर सैंटर बना दिया गया है। जहां पंजाब भर के ए-सिम्टोमेटिक मरीज दाखिल होगें।

इस संबंधी केंद्रीय जेल के सुप्रिटेंडेंट बलकार सिंह भुल्लर ने बताया कि कैदियों को कपूरथला तथा होशियारपुर में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पाकिस्तान का एक कैदी जो जेल में बंद है उसे भी शिफ्ट किया जाएगा। उन्होने बताया कि यहां कितनी संख्या में मरीज कैदी रखे जाएगें यह बाद में पता चलेगा।   

Written By
The Punjab Wire