CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में कुल नए 23 मरीज संक्रमित, कुल संख्या हुई 489, ठीक होने वालों की संख्या 318

जिला गुरदासपुर में कुल नए 23 मरीज संक्रमित, कुल संख्या हुई  489, ठीक होने वालों की संख्या 318
  • PublishedJuly 28, 2020

388 मरीज पाए गए जिले में संक्रमित, 93 मरीज आए अन्य जिलों में पॉजिटिव   

गुरदासपुर, 28 जुलाई (मनन सैनी)। मंगलवार को ​जिले में कुल 23 नए केस पाए गए जिसमें 21 केस तहसील बटाला से संबंधित थे, जबकि एक केस गांव चूहड़ चक्क तथा एक केस गुरदासपुर शहर से पाया गया है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है।  जिला गुरदासपुर में अब कुल कोविड़-19 मरीजों की संख्या 489 हो गई है । गौरतलब है कि अभी तक जिले में कुल 388 मरीज संक्रमित पाए गए है, जबकि 93 मरीज अन्य जिलों में पॉजिटिव निकले है, इसी तरह 8 मरीज ट्रूॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित पाए गए है। गुरदासपुर जिले में ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है जोकि 318 हो गई है। 

बटाला में संक्रमित पाए गए मरीजों में 11 मरीज इसा नगर, 4 मरीज धर्मपुरा कोलोनी, 2 मरीज कादी हट्टी, 1 मरीज काली माता ​मंदिर, 1 सोनिया मोहल्ला, 1 मरीज बारा बाजार जबकि एक मरीज नयू महाजन कलोनी में संक्रमित पाया गया है। वहीं गुरदासपुर शहर का एक मरीज पॉजिटिव निकला है तथा एक गांव चू​हड़ चक्क का मरीज संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाला है। 

जिले में अभी तक कुल 29500 लोगो के टैस्ट लिए जा चुके है, जिसमें से 28109 मरीजों के टैस्ट नैगेटिव पाए गए है। उक्त में से 17 लोगो की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है। जिसमें से 13 मरीज सिवल अस्पताल गुरदासपुर, 33 मरीज बटाला, 8 मरीज धारीवाल, 17 मरीज लेवल -1 फैसिलिटी , 1 मरीज मिलेट्री अस्पताल, 16 मरीज अमृतसर, 3 लुधियाना, 1 जालंधर, 2 मोहाली, 1 मरीज पीजीआई, 1 मरीज पटियाला दाखिल है तथा 23 शिफ्टिंग अधीन है। जबकि 95 मरीज होम क्वांरटाइन किए गए है।   

Written By
The Punjab Wire