ਪੰਜਾਬ

सरकारी रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने पर विजीलैंस के द्वारा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के कर्मचारी के खि़लाफ़ फ़ौजदारी केस दर्ज

सरकारी रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने पर विजीलैंस के द्वारा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के कर्मचारी के खि़लाफ़ फ़ौजदारी केस दर्ज
  • PublishedJuly 21, 2020

चंडीगढ़ 21 जुलाई:विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज फगवाड़ा, जि़ला कपूरथला में इम्परूवमैंट ट्रस्ट में बतौर जूनियर सहायक काम कर रहे सन्दीप मित्र के विरुद्ध सरकारी रिकार्ड और रसीदों के साथ छेड़छाड़ करने के कारण फ़ौजदारी मुकदमा दर्ज किया है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इम्परूवमैंट ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन की शिकायत पर दोषी सन्दीप मित्र के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि सन्दीप मित्र ने सरकारी रिकार्ड और रसीदों के साथ छेड़छाड़ की और सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के साथ-साथ अपने रुतबे का नाजायज लाभ लेते हुये सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाया।जांच के दौरान सामने आया कि उक्त दोषी ने सरकारी रसीदों को इस्तेमाल करते हुये नाजायज पैसा इक_ा किया परन्तु खजाने में सम्बन्धित रकम जमा नहीं करवाई। इसके अलावा सन्दीप मित्र ने राजस्व कार्यालय में रजिस्टरियाँ करवाने के दौरान कार्यसाधक अफ़सर के फज़ऱ्ी हस्ताक्षर भी किये।प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो थाना, जालंधर में मुकदमा दर्ज किया गया है और अगामी जांच जारी है।

Written By
The Punjab Wire