CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरु नानक पार्क में भीड़ एकत्र कर दिया जा रहा था धरना, मामला दर्ज

गुरु नानक पार्क में भीड़ एकत्र कर दिया जा रहा था धरना, मामला दर्ज
  • PublishedJuly 15, 2020

गुरदासपुर, 15 जुलाई (मनन सैनी)। स्थानीय गुरु नानक पार्क में  जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उलंघन्ना करने पर ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिला प्रधान सहित कुल 60 लोगो के खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट, डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट, आईपीसी धारा 188 ,270 के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त लोग पार्क में एकत्र होकर बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टैंसिंग अपनाए धरना दे रहे थे।  

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी प्रभारी जब्रजीत सिंह ने बताया कि एएसआई परमिंदर सिंह, तरसेम लाल बुधवार दोपहर करीब पौने चार बजे गश्त पर थे। इस दौरान उन्होने देखा कि ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिला प्रधान राज कुमार निवासी पंडोरी, बलविंदर कुमार निवासी जट्टूवाल, सज्जन सिंह राउवाल, नत्थू राम  निवासी पंडोरी सहित करीब 60 लोग धरना दे रहे थे। जबकि जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से हर किस्म का एकत्र करने पर पांबधी लगाई गई है। जिसके चलते उक्त चारों सहित कुल 60 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  

Written By
The Punjab Wire