Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

गुरदासपुर में तैनात एक बड़े पीसीएस अधिकारी अमृतसर में पाए गए पॉजिटिव, पिछले कई दिनों से अमृतसर में होम क्वांरटाइन है अधिकारी

गुरदासपुर में तैनात एक बड़े पीसीएस अधिकारी अमृतसर में पाए गए पॉजिटिव, पिछले कई दिनों से अमृतसर में होम क्वांरटाइन है अधिकारी
  • PublishedJuly 11, 2020

जिला गुरदासपुर में तीन अन्य नए मरीज पॉजिटिव, 243 हुए ठीक 

गुरदासपुर, 11 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में तैनात एक बड़े स्तर के पीसीएस अधिकारी भी कोविड़-19 का​ शिकार हो गए है जिनके सैंपल अमृतसर में लिए गए थे। वह शनिवार से ही अमृतसर स्थित अपने आवास पर होम क्वारंटाइन में है। सैंपल देने के उपरांत वह न तो  गुरदासपुर आए और न ही किसी मीटिंग में शा​मिल हुए। जिसके चलते अभी फिलहाल जिला प्रशासनिक कंपलैकस में कोरोना अपने पैर नही पसार पाया है। उक्त पीसीएस अधिकारी भी शुक्रवार को चंडिगढ़ में पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में शामिल थे। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई।

वहीं जिला गुरदासपुर के तीन अन्य कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है। जिसके चलते गुरदासपुर का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। परन्तु इसमें राहत देने वाली खबर है कि अभी तक कुल जिले के कुल 243 संक्रमित मरीजों ने कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर ली है। जिसमें 209 ठीक हो चुके है और 34 पीड़ितों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घरों में आईसोलेट किया गया है। जिसके उपरांत गुरदासपुर में अब एक्टिव केसों की गिनती 48 रह गई है। जबकि नौं मरीजों की मौत हो चुकी है।  यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन डॉ किशन चंद की ओर से दी गई। उन्होने बताया कि कुल 300 मरीज कोविड़-19 के पाए गए है जिसमें से 52 मरीज बाहरी जिलों से है। दो मरीज ट्रूॅनाट मशीन के जरिए पॉजिटिव पाए गए तथा 246 मरीज जिले के संक्रमित पाए गए है

वहीं गुरदासपुर में गत दिवस कैलाश इंक्लेव, इंपरुवमेंट ट्रस्ट सहित अन्य स्थानों पर संक्रमित पाए जाने के उपरांत ​प्रशासन की ओर से डोर टू डोर सर्वे का काम बेहद तेजी से किया जा रहा है। जिसमें एएनएम, एलएसवी, सीएचओ सहित लोगो से पूछताछ कर रहे है।इस संबंधी एसएमओं डॉ चेतना ने बताया कि टीम की ओर से सभी का सर्वे करवाया जा रहा है ताकि संक्रमण का पता चल सके। 

Written By
The Punjab Wire