Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

तीसरे दिन भी आशा वर्कर्स व फेसिलिटेटर्ज ने नही किया लोगो को जागरुक

तीसरे दिन भी आशा वर्कर्स व फेसिलिटेटर्ज ने नही किया लोगो को जागरुक
  • PublishedJuly 11, 2020

गुरदासपुर, 11 जुलाई । आशा वर्कर्स व फेसिलिटेटर्ज ने घर घर सर्वेक्षण व कोविड-19 की महामारी के सैंपल करवाने के लिए लोगों को जागरुक करने व अन्य बनते कार्यों का बायकॉट करने साथ सेहत विभाग का तीसरे दिन भी काम ठप रखा। आशा वर्कर मोनिका ने बताया कि परमजीत कौर व अमरजीत कौर के नेतृत्व में पंजाब के विभिन्न जिलों के सब सेंटरों पर रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरुप सेहत विभाग के उच्चाधिकारिोयं ने अपनी गलती सुधारते हुए घर घर सर्वेक्षण के बनते कार्यों के मेहनत का सप्ताहिक बजट जारी कर दिया है।

आशा वर्कर व फेसिलिटेटर्ज यूनियन पंजाब की प्रांतीय बैठक रविवार को आनलाइन की जा रही है। जिसमें तीन दिवसीय हड़ताल का जायजा लिया जाएगा । पंजाब सरकार से अपनी अधिकारित मांगें मनवाने के लिए दबाव बनाने के लिए और तीखा संघर्ष करने की रुप रेखा तैयार की जाएगी। दो दिन से सभी कार्यों का बायकाट होने के कारण आशा वर्करों द्वारा सेहत सुविधा मुहैया करवाने के 45 किस्म के कार्यों में विघ्न पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो वे बड़े स्तर पर सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर कमलेश कुमारी, परमजीत कौर, सुदेश कुमारी, अमरजीत शास्त्री आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire