रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र के सहयोग से 19 गार्ड आर्मी यूनिट ने पौधे लगा कर वन महोत्सव की शुरुआत की
गुरदासपुर, 5 जुलाई (मनन सैनी)। 19 गार्ड आर्मी यूनिट ने रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र के सहयोग से प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन से मिलकर कर्नल आशुतोष शर्मा के जन्मदिन पर वन महोत्सव की शुरुआत की गई। इस दौरान सब्जी मंडी समीप इंडस्ट्री एरिया में पौधारोपण किया गया। महाजन ने बताया कि उनकी संस्था पहले भी वन महोत्सव के संबंध में दो हजार से अधिक पौधे आर्मी एरिया, खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, श्मशान घाट जमीन, इंडस्ट्री एरिया आदि में लगा चुकी है।
उन्होंने बताया कि मानसून के मौसम में इस साल उनका दो हजार पौधे रोपने का लक्ष्य है। पंजाब सरकार के चलाए मिशन फतेह तहत अलग-अलग सरकारी विभागों समेत समाजसेवी संस्थाएं लोगों को कोरोना वायरस से बचने संबंधी सावधानियां बरतने प्रति जागरुक कर रही है। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रजिदर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों/कर्मियों के अलावा समाजसेवी संस्थाएं और एनजीओ के जरिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। गुरदासपुर में आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी, रेवा फाउंडेशन, सर्जीवन कल्याण समिति, रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र आदि समाजसेवी संगठन कोरोना जंग में मैदान पर डटी हुई है। इन संस्थाओं द्वारा लोगों को मुफ्त मास्क बांटने के साथ सतर्कता बरतने संबंधी भी अवेयर किया जा रहा है। जिला रेडक्रास ने जरूरतमंद लोगों को राशन, सेनिटाइजर, दवा और मास्क भी बांटे हैं।