गुरदासपुर, 4 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में शनिवार को भी दुकानें तथा माल आम दिनों की भांति सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेगें। वहीं रविवार को जरुरी चीजें, जैसे दूध की सप्लाई, फल तथा सब्जियां, बेकरी, दवा विक्रेता, अस्पताल तथा मिठाई की दुकानें शाम 8 बजे तक खुली रहेगी। उक्त के इलावा रविवार को सभी संस्थान बंद रहेगें। हालाकि रेस्तां तथा शराब विक्रेता को छूट दी गई है कि वह शाम 9 बजे तक अपनी दुकाने या रेस्तां खोल सकते है।
यह निर्देश गुरदासपुर के जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से 30 जून को जारी किए गए थे। हालाकि यह आर्डर कंटेनमेंट जोन घोषित इलाकों पर लागू नही होगें।
गौर रहे कि सोशल मीडिया में समय को लेकर कई तरह के भ्रम पैदा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को भी दुकानें 5 बजे तक खुलेगीं। जिसके चलते लोग काफी उल्झन में थे।