जिले में कुल कोविड़-19 संक्रमितों की संख्या हुई 254, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 46
गुरदासपुर, 4 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कुल चार नए मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। जिसमें चलते गुरदासपुर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 254 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है। अभी तक कुल 202 मरीज ठीक हो चुके है जबकि छह की मौत हो गई है।
शनिवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में रेलवे कालोनी गुरदासपुर, बटाला रोड़ नगर सुधार ट्रस्ट कालोनी गुरदासपुर, गांव मानकौर सिंह तथा दौला नंगल बटाला का मरीज संक्रमित पाया गया है।
रेलवे कालोनी गुरदासपुर का रहने वाला व्यक्ति उम्र 61 साल के सैंपल पीजीआई चंडिगढ़ में लिए गए है जहां उक्त व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति इससे पहले 2 जून से 17 जून तक अन्य बिमारी के चलते इएमसी अमृतसर में दाखिल था।
जबकि बटाला रोड़ स्थित नगर सुधार ट्रस्ट कालोनी निवासी एक 30 साल का युवक जोकि लुधियाना के अस्पताल में मेडिकल का छात्र है तथा अस्पताल में ही रहता था संक्रमित पाया गया है। उक्त युवक को लुधियाना के अस्पताल में ही आईसोलेट कर रखा गया है।
वहीं गांव मान कौर सिंह का एक पुलिस कर्मचारी उम्र 50 साल जिसके सैंपल बब्बरी स्थित सिवल अस्पातल में लिए गए थे संक्रमित पाया गया है।
बटाला के मोहल्ला दौला नंगल का 49 साल का मरीज संक्रमित मरीज गांव अम्मोनंगल के रिक्शा चालक के संपर्क में आने से पाॅजिटिव पाया गया है। जिसकी पिछले दिनों अमृतसर में मौत हो गई थी।
गौर रहे कि फतेहगढ़ चूड़िया के वार्ड नंबर 2 का निवासी जोकि ऐनक विक्रेता है बुखार तथा कमजोरी से ग्रस्त था तथा पिछले 8 दिन से अमृतसर के मेडिकेयर अस्पताल में दाखिल था। उक्त मरीज की रिपोर्ट अमृतसर में पॉजिटिव पाई गई है। अभी प्रशासन की ओर से इसकी गिनती गुरदासपुर जिले में नही की गई। मरीज बटाला में आईसोलेट किया गया है।