कुल 19 मरीज पहुंचने के चलते किया गया बंद, उक्त वार्डों में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
7 जुलाई तक लागू रहेगें आदेश
गुरदासपुर, 3 जुलाई (मनन सैनी)। जिला मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से डेरा बाबा नानक शहर के मुनिसिपल कौंसिल के कुल चार वार्डों 6, 9, 10, 11 को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। यह आदेश 7 जुलाई तक के लिए लागू किए गए है। जिसके चलते उक्त एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हालाकि इस दौरान जरुरी चीजे जैसे दूध, सब्जी, दवाईयां, खाना , पशुओं का चारा तथा शराब की दुकानें पुलिस की आज्ञा से नार्मल समय के अनुसार खुली रहेगी तथा आम लोगो को उक्त स्थानों पर जाने की आज्ञा दी गई है।
गौर रहे कि पिछले दिनों डेरा बाबा नानक में कोविड़-19 पॉजिटिव मरीजों पाए गए थे। जिनके संपर्क में आने वाले मरीजों तथा अन्यों की संख्या कुल 19 पहुंच गई है। उक्त मरीजों के संपर्क में आने मरीज बाहर धूमते थे। डेरा बाबा नानक में कोरोना संक्रमण बुरी तरह फैल रहा था तथा कम्यूनिटी स्प्रेड़ हो रहा था। जिसके खतरे को देखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से डेरा बाबा नानक की चार मुनिसिपल वार्डों 6,9,10,11 को को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
वहीं स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डेरा बाबा नानक में कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरु की जाएगी । जिसके लिए गुरदासपुर के सिवल सर्जन तथा एसएमओं को निर्देश जारी कर दिए गए है। डीसी के आदेश स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी कांटेक्ट ट्रेसिंग करेगें तथा होम क्वांरटीन करने वालों के मोहर लगाई जाएगी।