Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बस को गल्त ढंग से स्कूल के नाम करवाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

बस को गल्त ढंग से स्कूल के नाम करवाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedJuly 1, 2020

गुरदासपुर, 1 जुलाई (मनन सैनी)। एक बस को गल्त ढंग से बलवंडा मे चल रहे स्कूल के नाम पर करवाने तथा टूर कर बस को चलाने के आरोप मे स्कूल के मालिक की शिकायत पर लम्बी लड़ाई के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पंरतु अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिटी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज जबरजीत ​सिंह ने बताया कि 23 जनवरी 2019 को रविन्द्र शर्मा पुत्र कंवल किशोर मालिक टैगोर शिक्षा सोसाईटी गांव बलवंडा ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि वह उक्त शिक्षा सोसाईटी का प्रधान है तथा आरोपी सुखजीत सिंह पुत्र प्रेम​ सिंह निवासी जगदेव कलां,बलविन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी फत्तु व्हीला तथा गुरमीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी अमृतसर ने पता नही कैसे बस नंबर पीबी-02-9985 हमारे स्कूल के नाम पर करवा दी। जबकि हमारे स्कूल का बस से किसी तरह का संबंध नही है। हमें इस बस संबंधी तब जानकारी मिली जब हिमाचल प्रदेश मे इस बस के हादसा ग्रस्त होने पर हिमाचल प्रदेश ने हमें सूचित किया। उस बस हादसे मे दस लोग मारे गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच पुलिस द्वारा की गई तथा जांच मे पाया गया कि इस बस को स्कूल के नाम गुरदासपुर आर.टी.ओ.कार्यालय से करवाया गया तथा किसी जाली व्यक्ति को खड़ा कर बस स्कूल के नाम करवाई गई। जबकि स्कूल का इस बस से कौई संबंध नही है। इस तरह से जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज किया गया है।

Written By
The Punjab Wire