CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कालेज रोड़ गुरदासपुर का निवासी पाया गया पॉजिटि​व, निजी बस के जरिए दिल्ली से लौटा था मरीज

कालेज रोड़ गुरदासपुर का निवासी पाया गया पॉजिटि​व, निजी बस के जरिए दिल्ली से लौटा था मरीज
  • PublishedJune 25, 2020

गुरदासपुर, 25 जून। (मनन सैनी)। गुरुवार को कालेज रोड़ गुरदासपुर का एक अन्य निवासी कोविड़-19 संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ जिले में कोविड़-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है तथा जिले से संबंधित कुल मरीजों की संख्या 201 हो गई है। 

कालेज रोड़ निवासी पाए गए मरीज की उम्र 55 साल की है। उक्त मरीज 22 जून को दिल्ली से लौटे थे। मरीज ने बताया कि वह दिल्ली के लाल किला से गुरदासपुर के लिए चलने वाली एक निजी कंपनी की बस के जरिए गुरदासपुर आए। उनका सीट नंबर 31 स्लीपर था। मरीज वह वहां एक निजी फैक्ट्री में काम करते है तथा उनके घर में करीब 7 सदस्य है। 

मरीज की ओर से दिल्ली से आने के उपरांत गुरदासपुर के बब्बरी स्थित सिवल अस्पताल में टैस्ट दिए गए जहां बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हालाकि मरीज का कहना है कि उन्होने दिल्ली से आने के उपरांत खुद को एक कमरे में ऐकांतवास कर लिया था।  

Written By
The Punjab Wire