Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

पंजाब सरकार द्वारा अध्यापकों की बदलियों के लिए आवेदन करने के लिए समय में फिर वृद्धि, अब 12 जून तक आवेदन किया जा सकेगा

पंजाब सरकार द्वारा अध्यापकों की बदलियों के लिए आवेदन करने के लिए समय में फिर वृद्धि, अब 12 जून तक आवेदन किया जा सकेगा
  • PublishedJune 6, 2020

चंडीगढ़, 6 जून: पंजाब सरकार ने अध्यापकों, कंप्यूटर फेकल्टी और शिक्षा प्रोवाईडर, ई.जी.एस. /ए.आई.ई. /एस.टी.आर. /वालंटरियों की बदलियों के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख़ बढ़ा कर 12 जून, 2020 कर दी है।

इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बदलियों के लिए ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए पहले तारीख़ 5 जून, 2020 निर्धारित की गई थी परन्तु अध्यापकों, कंप्यूटर फेकल्टी और शिक्षा प्रोवाईडर, ई.जी.एस. /ए.आई.ई. /एस.टी.आर. /वालंटरियों की तरफ से ऑनलाईन आवेदन करने के लिए गुप्त रिपोर्टों इत्यादि का अपेक्षित डाटा न होने की की गई विनती के बाद बदलियों के समय में वृद्धि की गई है जिससे आवेदक को कोई मुश्किल न आए।
पंजाब सरकार ने अध्यापकों और पंजाब आई.सी.टी. एजुकेशन सोसायटी (पी.आई.सी.टी.सी.ई.) के तहत काम कर रहे कंप्यूटर फेकल्टी को 18 मई, 2020 और प्रोवाईडर, ई.जी.एस. /ए.आई.ई. /एस.टी.आर. /वालंटरियों को 23 मई, 2020 को बदलियां करवाने के लिए आवेदन करने का न्योता दिया था।

Written By
The Punjab Wire