डॅा अदिति बख्शी
होशियारपुर।शनिवार को कोविड-19 संदिग्धों के 107 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 6 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में मरीजों की कुल संख्या 121 हो गई है नये चार पॉजिटिव केस टांडा ब्लाक के गाँव नंगली जलालपुर के साथ सबंधित हैं। 1केस गाँव सज्जनां ब्लाक ब्लॉक मंड पंधेर और एक केस गाँव रमदासपुर ब्लॉक भूंगा से है। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा जसबीर सिंह ने बताया कि जिले में आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 2368 हो गई है और लैब से आई रिपोर्टों में से 2005 की रिपोर्ट नैगेटिव, 121 की पॉजिटिव रही जबकि 213 की रिपोर्ट का इन्तजार है जबकि 29 सैंपल इनवेलिड पाए गए हैं।
इस वक्त जिले में 27 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकल समय मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई इन निर्देशों का पालन नहीं करता तो मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर पंजाब सरकार की तरफ से जारी निर्देसों के मुताबिक 500 रुपए जुर्माना किया जायेगा।