Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मरीजों का आंकड़ा हुआ 140, धारीवाल के गांव सरसपुर का एक मरीज आया पॉजिटिव

जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मरीजों का आंकड़ा हुआ 140, धारीवाल के गांव सरसपुर का एक मरीज आया पॉजिटिव
  • PublishedMay 30, 2020

 चार कोरोना पीड़ित गर्भवति महिलाएं ठीक होकर लौटी घर, जिले में आठ एक्टिव मरीज

गुरदासपुर (मनन सैनी), 30 मई। धारीवाल के गांव सरसपुर निवासी एक व्यक्ति कोविड़ पॉजिटिव पाया गया है। उक्त मरीज मुबई से कुछ दिन पहले वापिस आया था । उक्त मरीज को धारीवाल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद ने देते हुए बताया कि जिले में 4 कोरोना पीड़ितों जोकि गर्भवति महिलाएं थी को बटाला अस्पताल से ठीक होने के उपरांत घर वापिस भेज दिया गया है। जिसके बाद अब ​जिले में कुल 8 एक्टिव मरीज है। 

सिवल सर्जन ने बताया कि जिले के अंदर 140 कोरोना पीड़ितों में 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 129 मरीज ठीक हो कर घर भेजे जा चुके है ( जिसमें 122 ठीक हो चुके तथा 7 को घरों में ऐकांतवास किए गया है। जिले में पाए गए 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोरोना वायरस के निर्धारित लक्ष्ण नही है और वह तुंदरुस्त है। 

​​सिवल सर्जन किशन चंद ने बताया कि जिले के अंदर कुल 3260 मरीजों में से 3002 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। 140 कोरोना वायरस पीड़ित पाए गए , 114 सैंपलों की रिपोर्ट पेडिंग है तथा 4 सैंपल रिजेक्ट किए गए है। 

Written By
The Punjab Wire