Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा डी.जी.पी. को राजसी नेताओं और गैंगस्टरों के बीच संबंध की जांच के आदेश

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा डी.जी.पी. को राजसी नेताओं और गैंगस्टरों के बीच संबंध की जांच के आदेश
  • PublishedDecember 7, 2019

दोषी पाए जाने की सूरत में सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी परन्तु साथ ही अपने साथीयों पर पूर्ण भरोसा होने का विश्वास प्रकट किया

चंडीगढ़, 7 दिसंबर:राज्य में राजसी नेताओं और गैंगस्टरों के बीच गठजोड़ के दोषों की मीडिया रिपोर्टों का खुद ही नोटिस लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस मामले की जांच के हुक्म देते हुए वादा किया है कि किसी के भी दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने साथ ही अपने साथियों पर पूर्ण भरोसा होने का विश्वास भी प्रकट किया है।मुख्यमंत्री ने 5 दिसंबर 2019 को जारी अपने हुक्मों में डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को उन आरोपों की जांच करने के लिए कहा है जो उनके पास पेश किये दस्तावेज़ों/तस्वीरों के आधार पर लगाए गए हैं जोकि विरोधी पार्टियों द्वारा लगाए गए दोषों के उलट कहानी बयान करते हैं।सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तस्वीरों में एक बदनाम अपराधी जिसके खि़लाफ़ कई केस दर्ज हैं और उसके नामी गैंग्स्टरों के साथ भी सम्बन्ध हैं, चोटी के अकाली नेताओं समेत सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया और हरसिमरत बादल के साथ नजऱ आता है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह साफ़ करते हुए कहा, ‘‘राज्य में ग़ैर कानूनी गतिविधियों को उत्साहित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और उसके खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी जो भी कानून के अनुसार करनी बनती है।’’पूर्व अकाली सरपंच दलबीर ढिलवां के कत्ल के बाद अकाली दल और भाजपा की तरफ से पिछले कुछ दिनों से जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा पर लगाए जा रहे दोषों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘‘मुझे इस बात पर रत्ती भर भी श$क नहीं कि मेरे किसी भी साथी का ऐसी किसी भी घिनौनी गतिविधि में हाथ हो।’’स. रंधावा ने खुद पर लगे दोषों को रद्द करते हुए इसे झूठा और बेबुनियाद बताते हुए खुद अकाली नेताओं को चुनौती दी है कि वह किसी भी निष्पक्ष जांच एजेंसी या मौजूदा जज से जांच करवाने को तैयार हैं। यह अकाली ही हैं जो गैंग्स्टरों की सरपरस्ती करते हैं और राज्य में जेल प्रबंधन का बर्बाद कर दिया। स. रंधावा ने कहा है कि सुखबीर बादल को बिक्रम सिंह मजीठिया की ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों के साथ संबंध के दोषों की जांच की माँग करनी चाहिए। दोनों सुखबीर और मजीठिया को इस जांच के लिए सहमति देनी चाहिए।स. रंधावा ने मजीठिया पर बरसते हुए उसे गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों का सौदागर कहा। स. रंधावा ने आगे कहा कि जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया जिसके साथ उसके संबंध के दोष लगाऐ जा रहे हैं, वास्तव में अकाली -भाजपा के राज में सक्रिय था और इस गैंगस्टर के खि़लाफ़ दर्ज 44 मामलों में से 29 केस अकेले मजीठिया के हलके से सम्बन्धित हैं।

Written By
The Punjab Wire