Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अपड़ेट-जिला गुरदासपुर में दोरांगला निवासी आया कोविड़-19 पाॅजिटिव, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11

अपड़ेट-जिला गुरदासपुर में दोरांगला निवासी आया कोविड़-19 पाॅजिटिव, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11
  • PublishedMay 27, 2020

गुरदासपुर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में दोरांगला कस्बा का एक मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाया गया है। जिसके साथ ही गुरदासपुर जिले में एक्टिव कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है।उक्त मरीज पिछले दिनों मुम्बई से वापिस जिले में लौटा था। उसे धारीवाल में आईसोलेट किया गया है।

गौर रहे कि अभी तक जिला गुरदासपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 136 हो गई है। जिला गुरदासपुर से संबंधित मरीजों में से तीन की मौत हो चुकी है। जिसमें भैणी पसवाल के एक मरीज की अमृतसर में तथा दो मरीजों की लुधियाना में मौत हुई थी।

Written By
The Punjab Wire