चंडीगढ़, 21 मई: भारत सरकार ने आज एक पत्र के द्वारा पंजाब में रबी सीजन 2020-21 के दौरान गेहूँ की सरकारी खऱीद प्रक्रिया तारीख़ 31 मई तक करने का फ़ैसला लिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार, खाद्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा रबी सीजन 2020-21 के दौरान पंजाब राज्य में गेहूँ की सरकारी खऱीद के सीजन का समय तारीख़ 15.04.2020 से 31.05.2020 तक का निर्धारित किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी जानकारी पंजाब मंडी बोर्ड के पोर्टल के द्वारा आढतियों और किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों और फील्ड अमले के द्वारा समूह आढतियों और किसानों के बनाए गए वाट्सऐप ग्रुपों के द्वारा गेहूँ की खऱीद के समय संबंधी अवगत करवाया जा रहा है, जिससे किसानों द्वारा तारीख़ 31.05.2020 से पहले-पहले सारी गेहूँ मंडियों में लाई जा सके और कोई भी किसान अपनी फ़सल मंडी में बेचने से न रह जाए। प्रवक्ता ने बताया कि रबी सीजन 2020-21 के दौरान राज्य की जिन मंडियों में पिछले कुछ दिनों से गेहूँ की कोई आमद नहीं हुई है, ऐसी मंडियों को भी खरीद के लिए धीरे-धीरे बंद करने सम्बन्धी कार्यवाही अमल में लाने की कवायत शुरू कर दी गई है। यहाँ यह वर्णनयोग्य है कि पंजाब राज्य में अब तक 125 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा गेहूँ की खऱीद की जा चुकी है।