Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोरोना वायरस के 2195 संदिग्धो मरीजों में से 2054 की रिपोर्ट नैगेटिव

कोरोना वायरस के 2195 संदिग्धो मरीजों में से 2054 की रिपोर्ट नैगेटिव
  • PublishedMay 20, 2020

गुरदासपुर। जिले में कोरोना वायरस बीमारी के 2195 संदिग्ध मरीजों में से 2054 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पांच मरीजों की रिपोर्ट पेडिंग है। 126 कोविड पीडि़त व दस सैंपल रिजेक्ट हुए है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने बताया कि जिले में 126 कोरोना पीडि़तों मे से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जबकि ठीक होने पर 122 लोगों को घर भेजा जा चुका है। जिनमें से आठ लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद की ओर से दी गई।

जिन तीन पीडि़तों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, मगर उनमें कोरोना वायरस के निर्धारित लक्ष्ण नहीं है और वह तंदरुस्त है। दो पीडि़त धारीवाल व एक पीडि़त बटाला में रखा गया है। पीडि़तों में एक महिला व नौजवान गांव ठीकरीवाल के हैे। जो कि लुधियाना में कोरोना वायरस से प्रभावित पीडि़त के संपर्क में आए थे और एक बटाला के पास गांव हरुपुर का व्यक्ति है। जो कि दूसरे राज्य में से यहां आया है। यह तीनों तंदरुस्त है और उम्मीद है कि जल्द घरों को भेजे जाएंगे।

Written By
The Punjab Wire