नजरबंद किए गए व्यक्ति किसी भी सूरत में बाहर न निकलें
गुरदासपुर। एसएसपी गुरदासपुर स्वर्णदीप सिंह ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह बेहद जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले और बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल जरुर करें। यदि कोई बिना मास्क के बाहर निकला तो उसे सजा योग्य माना जाएगा।
एसएसपी सिंह ने कहा कि कोविड वायरस एक से दूसरे में फैलता है। इससे बचाव का एक ही तरीका है कि आप में दूरी और हाथों की साफ-सफाई रखना। उन्होंने कहा कि यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है। जिसके चलते सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाने जैसा सख्त फैसला लिया गया था। परन्तु आम लोगो की जरुरत को देखते हुए कर्फ्यू हटा कर लाॅकडाउन कर रियायतें दी गई है। जिसका पालन करना हर हाल में लोगो की जिम्मेदारी भी बनती है।
उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय, अपने काम करते हुए, कार्यालय में और हर वह जगह यहां एक व्यक्ति के संपर्क में दूसरा व्यक्ति आता है, उसे मास्क पहनना जरुरी है।
सिंह ने स्पष्ट रुप से कहा कि जिस व्यक्ति को सेहत विभाग ने घर में नजरबंद किया है, उसे निर्धािरत समय तक किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकलें के लिए कहा गया है । जिसका वह पालन करें