CORONA ਕ੍ਰਾਇਮ ਪੰਜਾਬ

लॉकडाऊन में फंसे कैंसर मरीज एनआरआई ने खुदकुशी की

लॉकडाऊन में फंसे कैंसर मरीज एनआरआई ने खुदकुशी की
  • PublishedMay 19, 2020

डाॅ अदिति बख्शी
गढ़शंकर (होशियारपुर) : गढ़शंकर के समीपवर्ती गांव बीहड़ां में 4 माह पहले अमेरिका से आने के बाद से लाकॅडाऊन के चलते यहीं अटके एक एनआरआई ने कैंसर की बीमारी से परेशान होकर खुदकशी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार रघवीर सिंह (53) पुत्र गुरमेल सिंह निवासी बीहड़ां काफी समय से अमेरिका में परिवार सहित सैटल था। करीब 4 माह पहले वह अकेला ही पंजाब आया था जबकि उसका परिवार वहीं अमेरिका में है। मार्च के अंत में उसे वापस लौटना था लेकिन उससे पहले ही लॉकडाऊन हो गया जिससे उसे यहां रुकना पड़ा था और तब से वह यहीं रह रहा था। उसके रिश्तेदार सरबजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव साधड़ा ने पुलिस पास दर्ज कराए बयान में बताया कि रघवीर सिंह यहां फंसने और कैंसर की बीमारी के कारण परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते रघवीर सिंह ने घर में ही रसोई के गार्डर के साथ फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का पता उस वक्त लगा जब वह रघवीर सिंह को खाना देने उसके घर गया और शव रसोई में फंदे पर लटकता मिला। सरबजीत सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही दर्ज की है।

Written By
The Punjab Wire