Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में सामाजिक शिक्षा का विषय अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाने की इज़ाजत

पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में सामाजिक शिक्षा का विषय अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाने की इज़ाजत
  • PublishedMay 15, 2020

चंडीगढ़, 15 मई: पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के बराबर समर्थ बनाने और सरकार की स्कूलों में बच्चों के दाखि़ले बढ़ाने के उद्देश्य से समूचे सरकारी स्कूलों में सामाजिक शिक्षा का विषय अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाने की इजाज़त दे दी है।
आज ही यहाँ स्टेट कौंसिल ऑफ एजुकेशन रिर्सच एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) पंजाब के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कौंसिल के डायरैक्टर ने इस सम्बन्ध में जि़ला शिक्षा अफसरों को एक पत्र जारी कर दिया है।

प्रवक्ता के अनुसार सरकारी स्कूलों में विज्ञान और गणित को पहले ही अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाया जा रहा है और अब सामाजिक शिक्षा को भी समूचे सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की आज्ञा दी गई है। इसके साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि अंग्रेज़ी माध्यम केवल विद्यार्थियों की तरफ से विकल्प देने पर ही लागू किया जायेगा और किसी भी विद्यार्थी को इसके लिए मजबूर नहीं किया जायेगा। इस फ़ैसले से सरकारी स्कूलों में दाखि़लों में काफ़ी विस्तार होने की संभावना है।

Written By
The Punjab Wire