PUNJAB FLOODS ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ

पंजाब बुलेटिन-कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1935, ठीक होने वालों का आंकड़ा पहुंचा 223, कुल 32 की हो चुकी है मौत

पंजाब बुलेटिन-कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1935, ठीक होने वालों का आंकड़ा पहुंचा 223, कुल 32 की हो चुकी है मौत
  • PublishedMay 14, 2020

पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 1935 हो गई है। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार कुल 11 मामले दर्ज किए गए। जिसमें जालंधर से 7, पटियाला से 1 तथा लुधियाना से 3 मामले दर्ज किए गए । अभी तक कुल 47408 संदिग्धों के सैंपल लिए गए है। जिसमें से 42425 संदिग्धों के सैंपल नैगेटिव पाई गए है जबकि 1935 मरीज पाॅजिटिव पाए गए है। कुल 223 मरीज ठीक हुए है जबकि 32 की मौत हो चुकी है। 3048 संदिग्धों के सैंपल पेडिंग है।

Written By
The Punjab Wire