CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पंजाब सरकार गन्ने की अदायगी करवाने संबंधी गंभीर नही -नानोवालिया

पंजाब सरकार गन्ने की अदायगी करवाने संबंधी गंभीर नही -नानोवालिया
  • PublishedMay 11, 2020

करोड़ो दबा कर मिल मालिक कर रहे किसानों के साथ धोखा, सरकार नही कर रही प्रवाह

गुरदासपुर। पंजाब सरकार की ओर से किसानों के गन्ने की अदायगी संबंधी गंभीरता नही दिखाई जा रही। निजी मिल मालिकों और सहकारी मिले पर अभी तक किसानों की गन्ने की फसल के करोड़ो रुपए दबा कर बैठे  है परन्तु​ सरकार को इसकी कोई प्रवाह नही। इस संबंधी ग्रामीण विकास मंंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की ओर से भी कई बार भरोसा देने के बावूजद बकाया राशी जारी नही की गई है।

उक्त विचार वातावर्ण प्रेमी और सोशल वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान जोगिंदर सिंह नानोवालिया ने प्रैस ब्यान के जरिए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि बड़ी बड़ी ढ़ीगे और बड़े बड़े दावे करने वाले पंजाब के मंत्री आपस में ही उलझे दिख रहे है और उन्हे भोले भाले किसानों की मजबूरियों की भी कोई प्रवाह नही दिख रही।

नानोवालिया ने कहा कि किसानों की बकाया राशी का पिछले 18-19 महीने का ब्याज भी अब लाखों रुपए बन गया है जो मिल के मालिकों की ओर से अदा करना बनता है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि दोहरी मार झेल रहे किसानों के गन्ने के रोकी गई बकाया राशी तुरंत जारी किए जाए ताकि देश के किसान की खस्ता हालत दरुस्त हो सके  

Written By
The Punjab Wire