Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर के कैटल पांड्ज में रह रहे गऊधन की संभाल के लिए 3.12 करोड़ रुपए मंजूर – तृप्त बाजवा

पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर के कैटल पांड्ज में रह रहे गऊधन की संभाल के लिए 3.12 करोड़ रुपए मंजूर – तृप्त बाजवा
  • PublishedMay 4, 2020

चंडीगढ़, 4 मई:पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में जिला स्तरीय कैटल पांड्ज में रह रहे गऊधन की संभाल के लिए तीन करोड़ बारह लाख सत्तासी हजार रुपए (3,12,87000/-) की राशि दी जायेगी। आज यहाँ से जारी बयान में इस सम्बन्धी जानकारी देते राज्य के पशु पालन मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है।

पशु पालन मंत्री स. बाजवा ने बताया कि पंजाब के 20 जिलों में कैटल पांड्ज स्थापित किये गए हैं, जहाँ 10,424 बेसहारा गऊधन की संभाल की जा रही है। इन जिला स्तरीय कैटल पांड्ज में बेसहारा गऊधन की संभाल डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में बनी समिति द्वारा समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से मिलकर की जाती है। अब तक इन पशूओं की संभाल जिला पशु कल्याण सोसायटियों द्वारा अपने साधनों से और दान के रूप में एकत्र हुई राशि के साथ ही की जा रही है।

स. बाजवा ने कहा कि परन्तु अब कोरोना वायरस के कारण महामारी फैलने से इन बेसहारा गऊधन की संभाल के लिए भूसा, हरा चारा, दाना, दवाएँ आदि में भारी कमी आ गई है। मंत्री ने बताया कि इसे देखते हुए सरकार ने तीन करोड़ बारह लाख सत्तासी हजार रुपए की राशि मंजूर की है।पशु पालन विभाग के डायरैक्टर डा. इन्दरजीत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कैटल पांडज में पशूओं की संभाल के लिए जल्द ही मंजूर हुई राशि पहुँचता दी जायेगी।

Written By
The Punjab Wire