Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

जम्मू कश्मीर के 148 लोगों को वापस भेजा

जम्मू कश्मीर के 148 लोगों को वापस भेजा
  • PublishedApril 28, 2020

डाॅ अदिति बख्शी
दसूहा (होशियारपुर)। पंजाब सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान फंसे दसरे राज्यों के लोगों की सुरक्षित घर वापसी का सिलसिल शुरू किया गया है। इसी के तहत उपमंडल दसूहा के विभन्न इलाकों में फंसे जम्मू कश्मीर के लगभग 148 लोगों को रवाना किया गया। इन लोगों को रवाना करने से पहले उन का प्राथमिक मेडिकल टेस्ट करवाया गया। इसके बाद इन्हें लेकर जाने वाली 6 बसों को एसडीएम दसूहा ज्योति बाला मट्टू ने रवाना किया ।

पुलिस एवं प्रशासन की सुरक्षा में भेजे गए इन 148 कश्मीरी नागरिकों को जम्मू कश्मीर राज्य के लखनपुर में जम्मू कश्मीर सरकार के सुपुर्द करेंगे । सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक बस में 25 व्यक्ति बिठाए गए हैंं। इस अवसर पर किरणदीप सिंह भुल्लर, मदन सिंह , इंस्पेक्टर गुरुदेव सिंह , डाक्टर एसपी सिंह एवं डाक्टर दविन्द्र कुमार पुरी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे ।

Written By
The Punjab Wire