Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

तरनतारन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 6 श्रद्धालु, महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब से लौटे थे श्रद्धालु

तरनतारन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 6 श्रद्धालु, महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब से लौटे थे श्रद्धालु
  • PublishedApril 27, 2020

ग्रीन जोन में था जिला तरनतारन , रेड़ जोन में आया

अमित मरवाहा

तरनतारन, 27 अप्रैल। महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब से तरनतारन लौटे 14 श्रद्धालुओं में से 6 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि गत दिवस महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब से लौटे 14 श्रद्धालुओं में से जिला तरनतारन के गांव सुर सिंह के 5 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि श्रद्धालुओं के इस जत्थे में शामिल गांव बासरके का एक श्रद्धालु की भी कोरोनी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिला तरनतारन में अब तक कुल 6 श्रद्धालु करोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन ने गांव सुर सिंह को पूरी तरह से सील कर दिया है और इन श्रद्धालुओं के परिजनों को भी एकांतवास में रखकर उनकी सेहत जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।

गौरतलब है कि पंजाब का जिला तरनतारन अब तक एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज ना होने के कारण ग्रीन जोन में चला आ रहा था। लेकिन महाराष्ट्र से आए  श्रद्धालुओं में से एक साथ 6 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने से अब जिला निवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है।

Written By
The Punjab Wire